बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर की दौड़ में शामिल हो सकते हैं रघुराम राजन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2018

लंदन। एक मीडिया रपट के अनुसार बैंक आफ इंग्लैंड के नये गर्वनर पद की दौड़ में शामिल होने वाली संभावित हस्तियों में रघुराम राजन भी हैं। यानी वे भी इस पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। प्रमुख अखबार ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की रपट के अनुसार ब्रिटेन की सरकार ने बैंक आफ इंग्लैंड के नये गवर्नर की तलाश शुरू कर दी है। नया गवर्नर अगले साल से कार्यभार संभालेगा।

ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक के मौजूदा गवर्नर मार्क कार्ने का कार्यकाल जून 2019 को समाप्त हो रहा है। कार्ने ने 2013 में कार्यभार संभाला और वे बीते तीन दशकों में इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले विदेशी हैं। देश के वित्तमंत्री फिलिप हेमंड ने अब संकेत दिया है कि कार्ने के उत्तराधिकारी की तलाश जारी है और अगला गवर्नर भी विदेशी हो सकता है। 

अखबार में लिखा गया है, ‘जाने माने अर्थशास्त्री व भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आकर्षित करना बड़ी बात होगी।’ अखबार के अनुसार संभावित दावेदारों में भारतीय मूल की ही एक और हस्ती सृष्टि वाडेरा भी है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली के खराब AQI पर बोले परवेश वर्मा, प्रदूषण एक साल की समस्या नहीं है, हम 11 साल के...

बुरा दौर पीछे छूटा...इंडिगो के CEO ने कर्मचारियों को भेजा इंटरनल मैसेज, जानें क्या कहा?

Ram Sutar: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम सुतार का निधन, PM Modi ने जताया दुख

Modi सरकार चाहती तो हमें घुटनों पर ला सकती थी, मगर उन्होंने ऐसा करने की बजाय हमें भरपूर मदद दीः Omar Abdullah