बिहार की राजनीति से गायब हुए तेजस्वी तो रघुवंश प्रसाद ने बताई यह वजह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2019

पटना। बिहार प्रदेश में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बच्चों मौत की खबरों के बीच विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के राजनीतिक परिदृश्य से गायब रहने के बारे में पूछे जाने पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बुधवार को कहा कि हो सकता है कि वह क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने गए हों। एईएस (चमकी बुखार) से बिहार में 115 बच्चों की मौत हो जाने पर भी राजद नेता एवं लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव द्वारा ट्वीट के जरिए भी कोई टिप्पणी नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर रघुवंश ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि फिलहाल तेजस्वी यादव कहां हैं।

इसे भी पढ़ें: बुखार से उजड़ रहे परिवार, सांसद बता रहे 4जी को जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अभी कहां हैं यह उन्हें नहीं पता। उन्होंने कहा कि अनुमान के अनुसार क्रिकेट का जो वर्ल्ड कप मैच चल रहा है, उसे देखने गए होंगे लेकिन इस बारे में आश्वस्त नहीं हूं। बिहार में चमकी बुखार के कारण बच्चों और लू लगने से लोगों की मौत हो जाने के बावजूद तेजस्वी लगातार राजनीतिक परिदृश्य से गायब हैं तथा उन्होंने मुजफ्फरपुर जाकर न तो पीड़ितों का हाल जाना है और न ही कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

प्रमुख खबरें

Covishield Vaccine के दुष्प्रभाव पर लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए : Gujarat Congress

जेल जाने की चेतावनी मिलने के बाद ट्रंप ने न्यायाधीश को कुटिल कहा

Uttar Pradesh के इटावा में महिला ने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाई, दोनों की मौत

April GST Collection डाटा आने के बाद दिखी शेयर बाजार में तेजी, Sensex 74,600 के पार, Nifty भी 50 अंक उछला