ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रहाणे का ये बयान भारतीय टीम को देगा हिम्मत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2018

एडीलेड। भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले टेस्ट से पूर्व आस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिये उनकी टीम को लंबी साझेदारियां करनी होगी। रहाणे ने मेलबर्न में 2014–15 में विराट कोहली के साथ 262 रन की साझेदारी का उदाहरण देते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया का फोकस सिर्फ भारत के स्टार बल्लेबाज पर रहने से दूसरे बल्लेबाजों को एक छोर से अपना काम करने में मदद मिल जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘हर बल्लेबाज का काम टीम के लिये योगदान देना है। हमें पिछली बार की तरह लंबी साझेदारियां बनानी होगी । इससे आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतने में मदद मिलेगी।’’

यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत और स्मृति का रमेश को समर्थन, कहा- पोवार को कोच बनाए रखें

 

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार एमसीजी पर हमने साझेदारी का पूरा मजा लिया। मिशेल जानसन का फोकस विराट कोहली पर था और दूसरे छोर से मैं मजे से अपना स्वाभाविक खेल दिखा रहा था। दूसरे छोर पर विराट काफी आक्रामक था, बल्ले से भी और मुंह से भी।’’ रहाणे ने कहा, ‘‘इससे मुझे खेल पर फोकस करने और अपना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद मिली। मैं विराट से बिल्कुल विपरीत खेलता हूं। आपको समझना होता है कि हर किसी की भूमिका अलग अलग है । यह टीम का खेल है और विराट भी यह समझता है।’’

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की काफी आलोचना हुई थी जहां सिर्फ कोहली ही चल सके थे। रहाणे ने कहा ,‘‘ लोग आलोचना करेंगे या तारीफ करेंगे लेकिन हमें कठिन दौर में एकजुट रहना होगा। इंग्लैंड में हालात काफी चुनौतीपूर्ण थे और इंग्लिश बल्लेबाज भी जूझते दिखे। एलेस्टेयर कुक की आखिरी टेस्ट पारी के अलावा कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सका । इसलिये आलोचना पर फोकस करने की जरूरत नहीं है और ना ही प्रशंसा पर।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर श्रृंखला में नये सिरे से शुरूआत करने की जरूरत है । इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में हमने सबक ले लिया और अब सुधार के साथ खेलेंगे। इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया जैसे देशों में अच्छी शुरूआत जरूरी है।’’


यह भी पढ़ें: पुजारा को उम्मीद, आस्ट्रेलिया के खिलाफ कामयाब होंगे अश्विन

 

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को कमजोर माना जा रहा है लेकिन रहाणे ने कहा कि अपने मैदान पर आस्ट्रेलिया का दावा पुख्ता होगा। उन्होंने कहा, ‘अपनी सरजमीं पर हर टीम अच्छा खेलती है और आस्ट्रेलिया श्रृंखला जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्हें स्मिथ और वार्नर की कमी खलेगी लेकिन वे कमजोर नहीं है। उनकी गेंदबाजी काफी दमदार है और टेस्ट क्रिकेट में यह बहुत जरूरी है।’’

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग