राहुल और पवार की मुलाकात, महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर हुई चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की जिस दौरान दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र में सीट बंटवारे तथा राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी गठबंधन के प्रयासों को लेकर चर्चा की। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक गांधी और पवार की इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिार्जु्न खड़गे और राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे।

 

कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया, ‘‘महाराष्ट्र में दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है। कुछ छोटे दलों को भी गठबंधन को शामिल किया जा सकता है, ऐसे में फिलहाल इस पर बातचीत चल रही है कि इन छोटे दलों के लिए कुछ सीटें दोनों प्रमुख पार्टियों के कोटे से कैसे दी जाएंगी।’’ सूत्रों के मुताबिक गांधी और पवार की इस मुलाकात में सीटों के बंटवारे के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता के प्रयासों को लेकर भी बातचीत हुई है।

 

यह भी पढ़ें: ओबीसी में जातियां शामिल करने संबंधी मामले में कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब

 

खबरों के मुताबिक गांधी और पवार की इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में दोनों पार्टियों के नेता अंतिम दौर की बातचीत करेंगे तथा जल्द ही सीटों के बंटवारें को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। गौरतलब है कि विपक्षी एकजुटता की कवायद में जुटे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की थी।

 

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री हमारे न्याय पत्र के बारे में गोएबल्स से प्रेरणा ले कर बात करते हैं : Jairam Ramesh

Trudeau के सामने लगे खालिस्तान समर्थक नारे, मुस्कुराते आए नजर, सिखों से कहा- हम करेंगे आपकी रक्षा

मोबाइल की आभासी दुनिया में खोता बालमन

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान