राहुल ने दलितों के खिलाफ अत्याचार पर ‘चुप्पी’ को लेकर मोदी की आलोचना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2018

कलगी (कर्नाटक)। दलितों पर कथित अत्याचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने आज मोदी पर संसद में दलितों की आवाज दबाने का आरोप लगाया। गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी कुछ उद्योगपतियों का पक्ष ले रहे हैं जबकि कमजोर तबके की उपेक्षा कर रहे हैं। कांग्रेस प्रमुख ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘मोदी जी (भीम राव) आम्बेडकर के बारे में बात करते हैं लेकिन (मल्लिकार्जुन) खड़गे जी को लोकसभा में बोलने नहीं देते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके लोग (भगवा संगठन) समूचे देश में दलितों को कुचल रहे हैं और पीट रहे हैं, लेकिन मोदीजी एक शब्द नहीं बोलते हैं।’’

 

मोदी ने कलबुर्गी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कल दावा किया था कि कांग्रेस ने 2013 के विधानसभा चुनाव में दलित तबके से आने वाले खडगे को मुख्यमंत्री पद के लिए पेश करने के बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया। कांग्रेस प्रमुख ने आज इस पर जवाबी हमला किया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता खडगे ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा था कि उन्हें दलितों या खुद के लिए मोदी के ‘घड़ियाली आंसुओं’ की जरूरत नहीं है। गांधी ने कहा, ‘‘उन्होंने रोहित वेमुला की हत्या की और उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में दलितों को पीटा और वह अब भी चुप हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America