लखनऊ की जीत के बाद भी मुसीबत में टीम, स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना राहुल पर लगा जुर्माना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2022

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में धीमी ओवर गति के लिये 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह इस सत्र में दूसरा अवसर है जबकि राहुल पर धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना लगाया गया है। पहली बार उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

इसे भी पढ़ें: IPL 2022। मुंबई की लगातार 8वीं हार, लखनऊ ने 36 रनों से किया परास्त, राहुल ने जड़ा सीजन का दूसरा शतक

आईपीएल ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘केएल राहुल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया जबकि अंतिम एकादश में शामिल अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या उनके मैच शुल्क का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘यह इस सत्र में दूसरा अवसर है जबकि टीम ने आईपीएल की आचार संहिता के तहत नियत समय में ओवर पूरे नहीं किये।’’ लखनऊ ने राहुल के शतक के दम पर इस मैच में मुंबई को 36 रन से हराया।

प्रमुख खबरें

Kerala : कोल्लम में मछुआरों की 10 नौकाएं आग में जलकर खाक हुईं

Karnataka के मंड्या में कार पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Navi Mumbai में घायल अवस्था में मिले विदेशी नागरिक की मौत

America: घर में आग लगने से गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे भारतीय नागरिक की मौत