Savarkar Defamation Case | राहुल गांधी पर झूठी गवाही का आरोप, सावरकर मानहानि केस में नई मुसीबत

By रेनू तिवारी | Aug 14, 2025

राहुल गांधी नयी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले में शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर ने अदालत में एक आवेदन दायर करके कांग्रेस नेता पर झूठी गवाही या शपथ लेकर झूठ बोलने का मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है। सांसदों और विधायकों के लिए विशेष अदालत में दाखिल इस अर्जी में गांधी परवीडियो क्लिप प्राप्त होने के बारे में ‘‘झूठे और भ्रामक बयान’’ देने का आरोप लगाया।

हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर पर राहुल गांधी की मानहानिकारक टिप्पणियां  

सत्यकी का दावा है कि संबंधित वीडियो में हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के बारे में गांधी द्वारा की गई मानहानिकारक टिप्पणियां थीं। सत्यकी सावरकर की ओर से अधिवक्ता संग्राम कोल्हटकर द्वारा दाखिल अर्जी में कहा गया है, “आरोपी ने पिछले महीने एक अर्जी दाखिल करके शिकायत की थी कि उन्हें मानहानिकारक वीडियो प्राप्त नहीं हुआ…।’’

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, पुलिस ने तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में रोका, केदारनाथ यात्रा तीन दिनों के लिए रुकी

 

इसमें कहा गया है कि हालांकि गांधी के वकील ने शिकायतकर्ता द्वारा पेश किए गए सभी दस्तावेज (जिसमें मानहानिकारक भाषण वाली सीडी भी शामिल है) प्राप्त करने की बात स्वीकार की थी। अर्जी में कहा गया कि इसके बावजूद गांधी ने अपनी अर्जी में यह दावा किया कि उन्हें वह सामग्री प्राप्त नहीं हुई। अर्जी में कहा गया है, ‘‘यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि आरोपी शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों से बचने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि आरोपी द्वारा दिया गया वीडियो और भाषण ही वर्तमान शिकायत का मुख्य आधार है।’’

इसे भी पढ़ें: आकाशदीप ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर किया ये खुलासा, जानें क्या कहा?

 

सत्यकी सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की

सावरकर के पौत्र सत्यकी सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की है। उनका आरोप है कि मार्च 2023 में लंदन में दिए गए एक भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि वी डी सावरकर ने एक किताब में लिखा था कि उन्होंने और उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की और इससे उन्हें (सावरकर को) खुशी हुई। सत्यकी सावरकर ने कहा कि ऐसी कोई घटना कभी नहीं हुई और विनायक दामोदर सावरकर ने कभी, कहीं भी ऐसी कोई बात नहीं लिखी।

प्रमुख खबरें

Manohar Parrikar Birth Anniversary: गोवा में BJP के संकटमोचन थे मनोहर पर्रिकर, 4 बार संभाली राज्य की कमान

बंटवारे के बाद पहली बार पाकिस्तान में पढ़ाई जाएगी संस्कृत, महाभारत-गीता के श्लोकों का अध्ययन

दिल्ली से होते हैं BJP में फैसले, मुझसे सलाह नहीं ली जाती: कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, कांग्रेस पर भी कसा तंज

1 ट्रिलियन डॉलर का सरप्लस कारोबार, ट्रंप के टैरिफ को किनारे लगा चीन कैसे बना दुनिया का ट्रेड किंग