राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर फिर बोला सरकार पर हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर सरकार पर फिर हमला बोलते हुए कहा कि 36 राफेल विमान की कीमत के जरिये देश के 10 प्रतिशत रक्षा बजट को ‘जेब में डाल लिया गया।’ राहुल ने राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसाल्ट की वार्षिक रिपोर्ट के जरिये इन विमानों की तुलनात्मक कीमत बतायी। उन्होंने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘डसाल्ट ने आरएम (रक्षा मंत्री) के झूठ को खोला और रिपोर्ट में प्रति राफेल विमान की कीमतें जारी की गयीं।’’ 

उन्होंने कहा कि कतर को यह प्रति विमान 1319 करोड़ रुपये में बेचा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार को यह 1670 करोड़ रुपये में बेचा गया। पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान इसके लिए प्रति विमान 570 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था। राहुल ने कहा, ‘‘प्रति विमान 1100 करोड़ रुपये या 36,000 करोड़ रुपये (36 विमानों की कीमत) यानी हमारे रक्षा बजट का 10 प्रतिशत जेब में।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच हमारी सेना धन के लिए सरकार से गुहार लगा रही है।’’ उन्होंने अपने इस ट्वीट के साथ डसाल्ट की वार्षिक रिपोर्ट 2016 भी टैग की है।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA