भाजपा राज में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दुर्गति: राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में एक छात्रा को जिंदा जलाने की घटना की निंदा करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा राज में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की दुर्गति बन चुकी है।

 

गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा राज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की इससे बुरी दुर्गति और क्या हो सकती है कि पढ़ने जाने वाली बेटी को असामाजिक तत्व आग लगा दें और कानून व्यवस्था मुंह ताकती रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आगरा की छात्रा के साथ हुई घटना दिल दहला देने वाली है।’’

 

यह भी पढ़ें: अगले 10 साल तक नरेन्द्र मोदी का कोई विकल्प नहीं: रामदास अठावले

 

गौरतलब है कि आगरा में गत मंगलवार को दो लोगों ने 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा पर कथित तौर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। बृहस्पतिवार देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इस लड़की की मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

धमकी भरे आतंकी ईमेल, स्कूली आपातकाल और दहशतजदा छात्र-अभिभावक

Lok Sabha Elections: उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट से नामांकन दाखिल किया

भारत-चीन है जेनोफोबिक, बाइडेन ने अर्थव्यवस्था को लेकर दिया अटपटा बयान, कहा- बाहरी लोगों से नफरत करने की वजह से ही...

मोदी सरकार ‘‘अंधाधुंध’’ निजीकरण लागू करके आरक्षण ‘छीन’ रही है: Rahul Gandhi