राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- समय पूरा हो गया है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि बदलाव का समय आ गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘‘समय पूरा हो गया’’ है। गांधी ने दावा कि गरीबी उन्मूलन के लिए बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग, कांग्रेस की ‘न्यूनतम आय योजना’- ‘न्याय’ के लिए मतदान कर रहे हैं और इससे साबित होता है कि ‘न्याय’ के विचार में कितना दम है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो वह इस योजना के तहत देश में 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72,000 रुपए देगी। 

गांधी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘पूरे भारत में ‘न्याय’ के लिए केवल युवा ही बड़ी संख्या में मतदान नहीं कर रहे, बल्कि बुजुर्ग एवं अधिक अनुभवी मतदाता भी यह समझ गए हैं कि इस विचार में कितना दम है।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, आपका समय पूरा हो गया है। बदलाव का समय आ गया है।’’

 

प्रमुख खबरें

Godrej परिवार में बंटवारा: आदि, भाई के पास सूचीबद्ध कंपनियां; चचेरे भाई-बहन को गैर सूचीबद्ध कंपनियां

Ghaziabad Development Authority के तीन पर्यवेक्षक निलंबित, अवैध निर्माण कराने का आरोप

Delhi के दो विद्यालयों को मिली परिसर में बम होने की धमकी, स्कूल को कराया गया खाली

Chhattisgarh: ईडी ने चावल ‘घोटाले’ में मार्कफेड के पूर्व एमडी को गिरफ्तार किया