Rahul Gandhi का PM पर वार, बोले- दुनिया का सुपर पावर इंग्लैंड कांग्रेस मुक्त भारत नहीं कर पाया, मोदी कैसे करेंगे?

By अंकित सिंह | Sep 01, 2023

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (1 सितंबर) को मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'कांग्रेस मुक्त' भारत के प्रयासों पर सवाल उठाए। उन्होंने "प्रधानमंत्री के राजनीतिक एजेंडे पर व्यवसायी गौतम अडानी के कथित प्रभाव" पर भी टिप्पणी की। राहुल ने अपने बयान में कहा कि दुनिया का सुपर पावर इंग्लैंड 'कांग्रेस मुक्त भारत' नहीं कर पाया था। मोदी कैसे करेंगे? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी सोचते हैं कि उनका और अडानी का रिश्ता कांग्रेस को मिटा देगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से नरेंद्र मोदी, आरएसएस और भाजपा को डर लगता है। 

 

इसे भी पढ़ें: पुराने अंदाज में नजर आए Lalu Yadav, PM Modi पर तंज कसते हुए कहा- उन्हें सूर्यलोक तक ले जाएं


राहुल ने दावा किया कि तेलंगाना, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में जो कर्नाटक में हुआ है, वो होने जा रहा है। इसके बाद नेशनल इलेक्‍शन में INDIA बीजेपी को हराने जा रहा है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी कर्नाटक में खूब घूमे, लेकिन जनता ने उन्हें वोट नहीं दिया। आज लोग राहुल गांधी जी की तरफ देख रहे हैं, जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल चले। मोदी जी की तरफ कोई नहीं देख रहा। इसलिए जब आप एक होकर लड़ेंगे, आपको कोई हरा नहीं पाएगा।  

 

इसे भी पढ़ें: INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक में Kapil Sibal की एंट्री से भड़की Congress, राहुल बोले- कोई दिक्कत नहीं


खड़गे ने कहा कि मोदी जी और उनके लोगों ने साजिश के तहत राहुल जी को संसद से निष्कासित करवा दिया था। ताकि गरीबों और बेरोजगार युवाओं की आवाज़ न उठाई जा सके। लेकिन राहुल गांधी जी ने एक बात कही थी- डरो मत। इसलिए हमें डरना नहीं है। लड़ना है और आगे बढ़ना है। इससे पहले INDIA गठबंधन की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि जल्दी से जल्दी सीट शेयरिंग के मुद्दे पर हम आपस में चर्चा करके प्रस्ताव निकाल देंगे...अगर हम एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा चुनाव जीत ही नहीं सकती। 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव