Prabhasakshi NewsRoom: वीर सावरकर का अपमान कर घिरे राहुल गांधी, महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा बंद करने की मांग

By नीरज कुमार दुबे | Nov 17, 2022

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय महाराष्ट्र में है। यात्रा के दौरान राहुल गांधी जहां-जहां जा रहे हैं वहां-वहां की सरकारों पर तो निशाना साध ही रहे हैं साथ ही इस दौरान वह कई गलतियां भी कर दे रहे हैं जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो जा रहा है। नया विवाद राहुल गांधी के सावरकर के बारे में दिये गये बयान से खड़ा हुआ है। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के वाशिम में लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर अंग्रेजों के लिए ‘‘काम करते’’ थे। उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस के प्रतीक सावरकर हैं। वह दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे तो उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं।’’ राहुल गांधी ने दावा किया कि सावरकर ने खुद पर एक अलग नाम से एक किताब लिखी और बताया कि वह कितने बहादुर थे। उन्होंने कहा, ‘‘वह अंग्रेजों से पेंशन लेते थे, उनके लिए काम करते थे और कांग्रेस के खिलाफ काम करते थे।’’ 


उधर, कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने राहुल गांधी के बयान से दूरी बनाते हुए वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की है। मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे ने सबसे पहले वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की थी और हम इस मांग पर कायम हैं।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने की स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की आलोचना, फडणवीस ने दिया करारा जवाब, कहा- ‘पूरी तरह’ झूठ बोल रहे हैं

वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी वीर सावरकर के अपमान को गंभीरता से लिया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वतंत्रता सेनानी सावरकर पर टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानी के बारे में ‘‘पूरी तरह झूठ’’ बोल रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग हिंदुत्व विचारक के अपमान का उचित जवाब देंगे। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य के लोग हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिंदे ने साथ ही उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में श्रद्धेय स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का अपमान किया गया लेकिन ठाकरे ने इस पर नरम रुख अपनाया। हम आपको बता दें कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे तब भी राहुल गांधी वीर सावरकर के बारे में अपमानजनक बातें कहते रहते थे। उधर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के लोकसभा सदस्य राहुल शेवाले ने मांग की है कि दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का अपमान करने के लिए राज्य में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोकी जाए।


इस बीच, वीर सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं हमारे नेता स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने के लिए शिकायत दर्ज कराऊंगा। रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी पर भड़कते हुए उन्हें सीरियल अपराधी करार दिया है और कहा है कि वह पहले भी ऐसा करते रहे हैं। रंजीत सावरकर ने कहा है कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के तहत वीर सावरकर का अपमान करती है।

प्रमुख खबरें

प्रेग्नेंट हैं Hailey, हॉलीवुड सिंगर Justin Bieber ने रोमांटिक तस्वीरों के साथ की पिता बनने की घोषणा

Mani Shankar Aiyar के बयान पर भड़के Amit Shah, कहा- PoK लाने की जगह एटम बम की बात करके जनता को डरा रही है कांग्रेस

आतंकियों की पैरवी करने वालों को राम मंदिर बुरा ही लगेगा : Yogi Adityanath

बदलाव की बयार का एक बड़ा संकेत, केजरीवाल की जमानत पर ममता से लेकर अखिलेश तक, जानें किसने क्या कहा?