चौकीदार चोर है पर राहुल गांधी ने जताया खेद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर अदालत की अवमानना मामले में न्यायालय की ओर से जारी नोटिस पर सोमवार को अपना जवाब दाखिल किया। चौकीदार चोर है वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने खेद जताया है । भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने राफेल मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर गांधी की टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ अवमानना का मुकदमा दायर किया है।

इसे भी पढ़ें: ''चौकीदार चोर है'' पर राहुल गांधी ने जताया खेद

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष गांधी की ओर से पेश हुए अधिवक्ता सुनील फर्नाडिस ने नोटिस पर जवाब दाखिल करने की अनुमति मांगी। पीठ ने इस संबंध में उन्हें जवाबी हलफनामा दायर करने की अनुमति दे दी है। न्यायालय ने गांधी की टिप्पणी ‘चौकीदार चोर है’ को लेकर उनके खिलाफ 23 अप्रैल को आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी किया था।

प्रमुख खबरें

Manipur के चूड़ाचांदपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Punjab: जालंधर में भाजपा के स्थानीय नेता के रिश्तेदार की धारदार हथियार से हत्या

Tulsi Pujan Diwas 2025: कब है मनाई जाएगी तुलसी पूजन दिवस? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

Silicon pax आखिर है क्या? जिस ग्रुप से अमेरिका ने भारत को किया बाहर