राहुल का व्यक्तिगत हमले पर पलटवार, कहा- PM को ये शोभा नहीं देता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2018

औराद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राहुल गांधी पर ‘व्यक्तिगत हमले’ करने को लेकर उन पर पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे उच्च पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसा करना शोभा नहीं देता। राहुल ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के जद (एस) को भी लोगों से यह बताने को कहा कि क्या वह भाजपा के साथ है, या स्वतंत्र रूप से कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जद (एस) को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह भाजपा और संघ परिवार के साथ है। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने औराद में एक रैली में कहा कि मोदी उन मुद्दों को लेकर जवाब नहीं देते, जिन्हें वह उठाते हैं। मसलन विवादित राफेल लड़ाकू विमान सौदा या भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी का मुद्दा। इसकी बजाए, वह उनपर व्यक्तिगत हमले करते हैं। राहुल ने कहा, ‘मैं आपको उनकी प्रवृत्ति के बारे में बताता हूं... जब भी मोदी डरते हैं, वह व्यक्तिगत हमले करते हैं। वह व्यक्ति के बारे में बुरी बातें करेंगे। उनमें और मुझमें यही अंतर है।’

हालांकि, राहुल ने कहा कि चाहे उन पर हमला सही हो या गलत, वह मोदी पर कोई व्यक्तिगत हमला नहीं करेंगे क्योंकि वह प्रधानमंत्री हैं। लेकिन मैं सवाल करूंगा। मैं कांग्रेस का सैनिक हूं, ना कि नफरत फैलाने वाला आरएसएस का आदमी। उन्होंने कहा, ‘उन्हें मेरे इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि वह किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कैसे सुनिश्चित करेंगे। वह बेरोजगारी की समस्या से कैसे निपटेंगे, जो आठ साल में सबसे ज्यादा है। लेकिन वह इन सवालों का जवाब नहीं देंगे। चूंकि उन्हें किसानों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिलाओं की सुरक्षा के बारे में नहीं बोलना है, इसलिए वह मेरे बारे में और मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में बोलते हैं।’

राहुल ने औराद, भाकी, हमनाबाद और बीदर में चुनाव रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कर्नाटक चुनाव नहीं जीत सकती। हम भाजपा को प्यार से हराएंगे। राहुल ने भाजपा द्वारा विवादित खनन कारोबारी रेड्डी भाइयों को टिकट देने को लेकर भी मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘शोले फिल्म में गब्बर सिंह था। आप ‘गब्बर सिंह टैक्स’ (जीएसटी के लिए राहुल का व्यंग्यात्मक नाम) लेकर आए लेकिन इस बार आप और आगे चले गए। आपने गब्बर सिंह के पूरे गिरोह को उतार दिया।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘गब्बर, सांभा, कालिया और वे सब... रेड्डी भाइयों का गिरोह जो जेल में था... आप उनको विधानसभा में जगह दिलाने में लगे हैं और आप देश से कहते हैं कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि मोदी जितना चाहे, उनकी आलोचना कर सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री को उनके सवालों का जवाब देना चाहिए। राहुल ने कहा, ‘क्या आप रेड्डी भाइयों को विधानसभा में जगह दिलाने की कोशिश नहीं कर रहे? हां या ना। नीरव मोदी 30,000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया। आपने उस मोर्चे पर क्या किया? आपका मुंह क्यों बंद था?’

उन्होंने कहा, ‘राफेल (सौदे) में आपने एचएएल (सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) से अनुबंध छीन लिया। जिन विमानों की कीमत 700 करोड़ रुपये होती, आपने 1,500 करोड़ रुपये में खरीदे। आपने युवाओं से नौकरियां छीनीं और ऐसा कर अपने दोस्त को अनुबंध दे दिया। आप इसके बारे में भी बात नहीं करते।’ राहुल ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव का नरेंद्र मोदी या उनसे लेना देना नहीं है बल्कि उसका संबंध राज्य के लोगों के भविष्य से है।’

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान