राहुल गांधी कई दलों को अगुवा के रूप में स्वीकार्य नहीं हैं: भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2018

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी राजग के बाहर कई दलों को अगुवा के तौर पर स्वीकार्य नहीं हैं और उन्होंने ‘‘तथाकथित’’ विपक्षी एकता को ‘‘फर्जी दावे’’ के रूप में करार दिया। भाजपा के प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा ने कहा,‘‘ गैर-राजग दलों द्वारा कई मोर्चे बनाये जाने से स्पष्ट है कि भाजपा के खिलाफ तथाकथित विपक्षी एकता एक फर्जी दावा है।’’

 

भाजपा नेता तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चन्द्रशेखर राव द्वारा क्षेत्रीय पार्टियों का एक गैर-कांग्रेसी, गैर-भाजपा संघीय मोर्चा बनाने के लिए प्रयास तेज किए जाने के संबंध में पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने अपने इस विचार को आगे बढ़ाने के लिए रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में मुलाकात की थी।

 

यह भी पढ़ें: देश में ऐसा नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है जैसे आपातकाल लगा हो

 

उनका पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्षों क्रमश: अखिलेश यादव और मायावती से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है। नरसिम्हा राव ने कहा,‘‘ टीआरएस प्रमुख केसीआर (चंद्रशेखर राव) के प्रयासों और कुछ क्षेत्रीय दलों के स्पष्ट हितों से पता चलता है कि कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी राजग के बाहर कई दलों को अगुवा के रूप में स्वीकार्य नहीं हैं।’’

प्रमुख खबरें

एमसीडी आयुक्त की वित्तीय शक्तियां बढ़ाने की फाइल शहरी विकास मंत्री के पास लंबित: उपराज्यपाल सचिवालय

इराकी अधिकारी कर रहे हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या मामले की जांच

नवलनी के समूह के लिए काम करने के आरोप में दो रूसी पत्रकार गिरफ्तार

Gujarat, Rajasthan में छापेमारी के बाद 230 करोड़ रुपए की Mephedrone जब्त, 13 लोग गिरफ्तार