मोदी के दिल में नहीं है दलितों के लिए जगह, 2019 में हारेगी BJP: राहुल

By अनुराग गुप्ता | Aug 09, 2018

नयी दिल्ली। एससी/एसटी एक्ट को लेकर जंतर-मंतर में जारी धरने में राहुल गांधी पहुंचकर भाजपा नीत वाली मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि जिन प्रदेशों में बीजेपी की सरकार है वहां पर गरीबों को कुचला जाता है। हम चाहते हैं कि इस देश के भविष्य में हर किसी को जगह मिलनी चाहिए। हम ऐसा हिन्दुस्तान चाहते हैं और इसके लिए मैं और कांग्रेस लड़ रहे हैं। 

राहुल गांधी ने कहा कि दलितों की रक्षा के लिए हम खड़े हुए हैं। हिन्दुस्तान का हर व्यक्ति यह जानता है कि नरेंद्र मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई भी जगह नहीं है, इसीलिए हम खड़े हैं। 2019 में आप देखेंगे कि जनता एकजुट होकर मोदी सरकार को हराएगी और देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के दिल, दिमाग में दलितों के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है और यह आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं। लेकिन, कांग्रेस के साथ ऐसा नहीं है वह आप लोगों के लिए हमेशा खड़ी है और खड़ी रहेगी। जब कभी भी आपको हमारी जरूरत हो हम वहां पहुंचेंगे। 2019 में तो जनता नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देगी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA