विजयन से मिले राहुल गांधी, बाढ़ राहत एवं पुनर्वास पर की चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से यहां मुलाकात की और राज्य में बाढ़ राहत एवं पुनर्वास के प्रयासों को लेकर चर्चा की। विजयन से यहां केरल भवन में मुलाकात के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा, राज्य में बाढ़ राहत एवं पुनर्वास के प्रयासों के मुद्दे पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि राज्य के कई दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत हुई।

 

गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत के संदर्भ में उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है और केंद्र से भी बातचीत चल रही है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 766 के वन क्षेत्र से जुड़े हिस्से पर रात के समय यातायात प्रतिबंध से केरल में लोगों को हो रही दिक्कतों के बारे में भी चर्चा की। विजयन से गांधी की मुलाकात के दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। 

प्रमुख खबरें

नकली शिवसेना मुझे जिंदा गाड़ने की बात करती है...संजय राउत के बयान पर पीएम मोदी ने महाराष्ट्र जाकर दिया जवाब

आरक्षण को लेकर कांग्रेस की स्थिति चोर मचाये शोर जैसी, PM मोदी ने अल्पसंख्यक कल्याण के नाम पर ग्रैंड ओल्ड पार्टी के कौन से घटिया खेल को किया एक्सपोज

America ने भारत में चुनावों में हस्तक्षेप संबंधी रूस के आरोपों को खारिज किया

Prabhasakshi Newsroom | पाकिस्तान के पास परमाणु बम, हमें उन्हें इज्जत देनी चाहिए, चुनावों के बीच Mani Shankar Aiyar का फिर से आया विवादित बयान