राहुल मीडिया के सामने देना चाहते थे इस्तीफा, सोनिया गांधी ने किया मना !

By अनुराग गुप्ता | May 24, 2019

नई दिल्ली। चुनाव परिणामों में करारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मीडिया के समक्ष अपना इस्तीफा पेश करना चाहते थे। लेकिन मां सोनिया गांधी ने राहुल को ऐसा कदम उठाने से रोका। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल ने सोनिया गांधी से बातचीत की और इस्तीफे की बाद रखी। लेकिन यूपीए अध्यक्ष ने उनको समझाते हुए मीडिया के सामने इस्तीफा देने से मना किया और सीडब्ल्यूसी बैठक की बात कहीं।

इसे भी पढ़ें: स्मृति की आंधी में उड़ गए राहुल गांधी, ढह गया कांग्रेस का पुराना किला

मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अब सीडब्ल्यूसी बैठक में अपना इस्तीफा पेश करेंगे। हालांकि यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि सीडब्लूसी की बैठक में उनके इस्तीफे का क्या होगा।  उल्लेखनीय है कि चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए शनिवार 25 मई को सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी। इस बैठक में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ो पर बात होगी। बता दें कि 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला और तो और पार्टी महज 50 सीटों पर सिमट कर रह गई।

प्रमुख खबरें

Karnataka में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या

Kangana Ranaut ने खुद की तुलना बिग बी से की, Amitabh Bachchan के बाद अगर किसी को इतना प्यार मिला है वो मैं हूं, लोगों करने लगे ट्रोल

Delhi: जामिया के नर्सिंग छात्र ने फ्लाईओवर से छलांग लगाई, अस्पताल में भर्ती

Delhi का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना