51 सांसदों के मनाने के बाद भी नहीं माने राहुल गांधी, साफ कहा- नहीं रहना चाहता अध्यक्ष

By अंकित सिंह | Jun 26, 2019

UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में आज लोकसभा में कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के सभी सांसद मौजूद रहे। बैठक में पार्टी के सभी सांसदों ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की पर वह नहीं मानें। उन्‍होंने यह भी साफ शब्दों में कहा है कि अगला पार्टी अध्‍यक्ष गैर-गांधी परिवार से चुना जाना चाहिए।  

 

जीत कर लोकसभा पहुंचे शशि थरूर और मनीष तिवारी जैसे दिग्गज नेताओं ने यह कहते हुए उन्हें समझाने की कोशिश की कि चुनाव में हार सिर्फ आपकी जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामूहिक है। सांसदों ने उनसे इस्तीफा वापस लेने की लगातार अपील करते रहे पर सहमत नहीं हुए। बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राहुल अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं। 

 

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh के ‘शराब घोटाला’ मामले में नोएडा के कारोबारी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया

Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया

Covaxin Vaccine पूरी तरह सुरक्षित है : Bharat Biotech

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा