Rahul gandhi के 'अपने' ने खोली INDI की पोल! पूनावाला बोले- कोई गठबंधन नहीं, यह तो तीन तलाक की ओर

By अंकित सिंह | Dec 29, 2025

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोमवार को INDI गठबंधन में गहरी कलह का आरोप लगाते हुए इसे एक "टुकड़े-टुकड़े" गठबंधन बताया, जिसमें कोई मिशन या विजन नहीं है। ये टिप्पणियां राहुल गांधी के करीबी सहयोगी प्रवीण चक्रवर्ती द्वारा X (पूर्व में ट्विटर) पर तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के राज्यों के ऋण की तुलना करने वाले आंकड़े साझा करने के बाद आई हैं। ANI से बात करते हुए पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी के सहयोगी प्रवीण चक्रवर्ती द्वारा स्टालिन के मॉडल के मुकाबले योगी आदित्यनाथ के मॉडल का समर्थन करना राहुल गांधी के रुख को दर्शाता है। पूनावाला ने जोर देकर कहा कि दिल्ली, बंगाल, हरियाणा, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में INDI गठबंधन केवल कागजों पर ही मौजूद है।

 

इसे भी पढ़ें: Congress MP टैगोर बोले- 'RSS अल-कायदा जैसा', BJP आगबबूला; Congress में भी बवाल


उन्होंने कहा कि हर दिन, हम INDI गठबंधन के भीतर एक नया संघर्ष उभरता देख रहे हैं। यह एक 'टुकड़े-टुकड़े' गठबंधन है। न कोई मिशन, न कोई विजन, सिर्फ भ्रम। कल हमने केरल के मुख्यमंत्री को कांग्रेस से बुलडोजर पर लड़ते देखा। आज कांग्रेस ने DMK पर हमला किया है... वे योगी जी के मॉडल का समर्थन कर रहे हैं और स्टालिन के मॉडल को खारिज कर रहे हैं। यह राहुल गांधी के बेहद करीबी सहयोगी प्रवीण चक्रवर्ती ने किया है। इसका मतलब है कि राहुल गांधी ने खुद ऐसा कहा है। INDI गठबंधन सिर्फ कागजों पर है... दिल्ली, बंगाल, हरियाणा, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, केरल और अब तमिलनाडु में कहीं भी नहीं।


पूनावाला ने गठबंधन की गतिशीलता को लेकर कांग्रेस के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस वास्तविकता को स्वीकार करने में असमर्थ है। वह खुद को हर जगह बड़ा भाई समझती है। लेकिन अब कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता... कांग्रेस नेता और गठबंधन सहयोगी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसलिए यह भी तीन तलाक की ओर बढ़ रहा है। रविवार को प्रवीण चक्रवर्ती ने X पर तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के बीच राज्य ऋण की तुलना करने वाले ग्राफ़िकल डेटा को साझा करते हुए लिखा, "तमिलनाडु पर सभी राज्यों में सबसे अधिक बकाया ऋण है। 

 

इसे भी पढ़ें: BMC Elections 2026: बीजेपी नेजारी की 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, किरीट सोमैया के बेटे को टिकट


2010 में, उत्तर प्रदेश पर तमिलनाडु के ऋण से दोगुने से भी अधिक ऋण था। अब, तमिलनाडु पर उत्तर प्रदेश से भी अधिक ऋण है। तमिलनाडु का ब्याज भार (%) सार्वजनिक एवं मानव संसाधन के बाद तीसरे स्थान पर है। तमिलनाडु का ऋण-जीडीपी अनुपात अभी भी कोविड-पूर्व स्तरों से कहीं अधिक है। तमिलनाडु की ऋण स्थिति चिंताजनक है!" ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस (एआईपीसी) पार्टी का कामकाजी पेशेवरों और उद्यमियों का संगठन है।

प्रमुख खबरें

डेयरी क्रांति का महाकुंभ खाद्य खुराक, Maghanbhai Patel के विजन से बदलेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था

उत्तराखंड के किसानों को शिवराज का सीधा संदेश: खातों में पहुंचे 65 करोड़, कांग्रेस पर साधा निशाना

Relationship Tips For Busy Couples । ऑफिस की थकान के बाद भी रिश्ते में प्यार जगाने के 4 जादुई तरीके

बीएमसी चुनावों के लिए मुंबई कांग्रेस की पहली सूची, 87 उम्मीदवारों का ऐलान, राज ठाकरे की बढ़ा दी टेंशन!