Ajit Pawar को Rahul Gandhi की श्रद्धांजलि, बोले- 'ईमानदार नेता खो दिया', Kharge ने भी जताया दुख

By अंकित सिंह | Jan 28, 2026

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनका आज सुबह विमान दुर्घटना में निधन हो गया। पवार के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खर्गे ने कहा कि उन्हें एक अनुभवी राजनीतिज्ञ के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने ईमानदारी और सूझबूझ से काम किया।

 

इसे भी पढ़ें: Sanjay Gandhi से लेकर Ajit Pawar तक, जानलेवा Air Crash ने कैसे छीने राजनीति के कई दिग्गज?


खरगे ने X पर लिखा कि विमान दुर्घटना में अजीत पवार के दुखद निधन की खबर बेहद चौंकाने वाली और बेहद दुखद है। यह एक ऐसे नेता का असामयिक देहांत है जिनका राजनीतिक करियर लंबा और उज्ज्वल था। इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवार जिस अपार दुःख से गुजर रहा है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि मैं पूरे पवार परिवार, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। महाराष्ट्र की जनता की विभिन्न संवैधानिक पदों पर सेवा करने वाले अजीत पवार को एक अनुभवी राजनीतिज्ञ के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अपनी जनता के प्रति अपने दायित्वों को ईमानदारी और सूझबूझ से निभाया। उनकी आत्मा को शांति मिले।


राहुल गांधी ने आज सुबह मुंबई से बारामती जा रहे चार्टर्ड विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अजीत पवार और चार अन्य लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया। लोकसभा सांसद ने लिखा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों के आज विमान दुर्घटना में निधन की खबर अत्यंत दुखद है। इस दुःख की घड़ी में मैं महाराष्ट्र की जनता के साथ खड़ा हूँ। इस दुख की घड़ी में मैं पूरे पवार परिवार और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।

 

इसे भी पढ़ें: सरल नहीं पर प्रभावशाली थे, आदर्शवादी नहीं पर निर्णायक थे अजित पवार


इससे पहले आज, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कह कि मैं पूरे पवार परिवार और उनके समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूँ। मैंने अजीत पवार की पत्नी और सुप्रिया जी (सुप्रिया सुले) से बात की है। महाराष्ट्र कांग्रेस सांसद प्रणिति शिंदे ने इस खबर पर गहरा सदमा व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह खबर सुनकर विश्वास ही नहीं हो रहा। वे समय के पाबंद थे। उनकी व्यस्त जीवनशैली ने आज उनकी जान ले ली। वे हमेशा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। यह महाराष्ट्र के लिए बेहद दुखद दिन है।"

प्रमुख खबरें

AI की जंग में China की ड्रैगन छलांग, Alibaba के मॉडल से America में खलबली।

Australian Open: किस्मत ने दिया Novak Djokovic का साथ, चोटिल Musetti के हटने से पहुंचे Semi-Final

Sansad Diary: Budget Session की शुरुआत, G RAM-G Bill का नाम आते ही Opposition ने खड़े होकर किया जोरदार विरोध

Ajit Pawar के निधन पर BJP अध्यक्ष Nitin Nabin बोले- पूरा राजनीतिक जगत दुखी है