चुनाव में हिन्दू और हिंदुत्व का दिखावा करते हैं राहुल गांधी: भाजपा सांसद मनोज तिवारी

By आरती पांडेय | Nov 13, 2021

वाराणसी।अखिल भारतीय भाषा सम्मेलन में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शिरकत किया। सम्मेलन में आये मनोज तिवारी ने कहा कि ये पहली बार हो रहा है, ये एक नई उपलब्धि है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को और गृहमंत्री अमित शाह जी को दिल से धन्यवाद करता हूँ। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बयान में कहा था कि असली आजादी 2014 में मिली। इस पर दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जब भारत आजाद हुआ तब से है। तो उसे दागदार करने का या उसे नीचा दिखाने का आपका कोई हक नहीं है। आजादी के अमृत महोत्सव को कम करके नहीं बल्कि गौरव के तौर पर देखना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: 300+ पार का नारा लेकर चुनावी अभियान की रणनीति बनाएंगे गृहमंत्री अमित शाह

इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर मनोज तिवारी ने हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग केवल चुनाव में हिन्दू और हिंदुत्व का दिखावा करते हैं, हमें पता है कि उनके लिए हिदुत्व दो तरह का है, एक चुनाव में दिखाने वाला और एक अंदर से देश को नुकसान पहुंचाने वाला।

प्रमुख खबरें

Manipur में जबरन वसूली में संलिप्तता के आरोप में छह उग्रवादी गिरफ्तार

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister