300+ पार का नारा लेकर चुनावी अभियान की रणनीति बनाएंगे गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah
आरती पांडे । Nov 13 2021 4:15PM

अमित शाह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में महामना की पुण्‍यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दिया और जनता के अभिवादन को स्वीकार किया। वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं और जनता ने हर-हर महादेव के उद्घोष से शाह का स्वागत किया।

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार के दिन  दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंच गए हैं। शाम के करीब साढ़े चार बजे  गृहमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे । एयरपोर्ट पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अमित शाह का स्वागत किया।अमित शाह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी  में महामना की पुण्‍यतिथि पर उनकी  प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें  श्रद्धांजलि दिया और  जनता के अभिवादन को स्वीकार  किया। वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं और जनता ने हर-हर महादेव के उद्घोष से शाह  का स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom I अमित शाह ने यूपी में दिया 300+ सीटों का नारा । ट्रेनों का किराया घटने से रेलयात्री खुश

इसके साथ ही वह प्रदेश की चुनाव प्रबंधन टीम की बैठक के समापन सत्र में करीब तीन घंटे के मंथन में विधानसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति  को तय करेंगे।इसके बाद वह शाम को बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर रवाना हो गए। जहां अमित हस्तकला संकुल में भाजपा के चुनाव प्रबंधन की टीम के साथ विधानसभा चुनाव से पहले अपनी रणनीति को तय करेगी। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा के जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे। गृह मंत्री शनिवार को राजभाषा विभाग के पहले अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे।इसके बाद वह  दोपहर में आजमगढ़ जाएंगे और वहां चुनावी शंखनाद की  गूंज को फैलाएंगे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह

प्रथम सत्र को संबोधित करने के दौरान प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा कि किसान खेत की फसल तभी काट सकता है, जब उसके पास कोई धारदार हथियार हो। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि चुनाव की फसल काटने के लिए हम सबके पास मोदी - योगी द्वारा किए गए समाज कल्याण के कार्य धारदार हथियार के रूप में हैं।वही प्रथम सत्र की बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने काशी, गोरखपुर, अवध, कानपुर, पश्चिम और ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष व प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी का वृत्त लिया। इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश में भाजपा के दिग्‍गज नेता और गृहमंत्री अमित शाह का मिशन 300+ पार का नारा लेकर चुनावी अभियान की शुरुआत में जुटी भाजपा पूर्वांचल से ही अपनी रणनीति बनाएगी।

क्षेत्र प्रभारियों के अलावा पार्टी के अन्‍य पदाधिकारियों सहित कुल 650 पदाधिकारियों से संवाद कर उत्‍तर प्रदेश में  होने वाले  विधानसभा चुनाव को जीतने का मंत्र देंगे। पार्टी की ओर से आगामी चुनावों के लिए बहुत  पहले से ही कमर कसने और सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को जनता के बीच करने का संदेश दिया जा चुका है।इसके साथ ही पहले सत्र में केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान इसकी अध्यक्षता करेंगे। दूसरे सत्र की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अमित शाह करेंगे। इसमें छह सौ से ज्यादा पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और यहां अलग-अलग चरणों में पार्टी का शीर्ष के नेतृत्व पर चर्चा करेगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़