छात्र संगठनों के प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, कहा- बेरोजगारी पर चुप सरकार, एजुकेशन सिस्टम को खत्म कर रहा RSS

By अंकित सिंह | Mar 24, 2025

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर एनईपी 2020, यूजीसी ड्राफ्ट नियमों और पेपर लीक के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के छात्रों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। छात्रों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भारतीय शिक्षा प्रणाली को नष्ट करने का प्रयास कर रहा है। गांधी ने कहा कि देखिए, एक संगठन भारतीय शिक्षा प्रणाली को नष्ट करने की कोशिश कर रहा है, और वह संगठन आरएसएस है। अगर हमारी शिक्षा प्रणाली उनके हाथों में चली गई, तो देश नष्ट हो जाएगा, और रोजगार खत्म हो जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: 'मुस्लिम वोटबैंक परस्ती में देश कहां जाएगा, सच सामने आ जाता है', डीके शिवकुमार बयान पर बोले रविशंकर प्रसाद


राहुल ने साफ तौर पर कहा कि आज RSS हिंदुस्तान के भविष्य और उसके एजुकेशन सिस्टम को खत्म करने में लगा है। अगर हमारी शिक्षा व्यवस्था RSS के हाथ में चली गई तो देश में किसी को रोजगार नहीं मिलेगा और देश बर्बाद हो जाएगा। आज हिंदुस्तान की यूनिवर्सिटीज में सारे वाइस चांसलर RSS के चुने हुए हैं। वहीं आने वाले समय में स्टेट यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर भी RSS के चुने हुए लोग ही बनेंगे। ये देश के लिए खतरनाक है और हमें इसे रोकना है। 


कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले पर भाषण दिया। मैं वहां बोलना चाहता था कि कुंभ मेले पर बात करना बहुत अच्छा है, पर आपको भविष्य के बारे में भी बात करनी चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी बेरोजगारी और महंगाई पर एक शब्द नहीं बोलते हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का मॉडल है- अडानी को देश का धन और RSS को देश के सारे संस्थान सौंप देना। हम इसके खिलाफ एक हैं और साथ मिलकर लड़ेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण को लेकर राज्यसभा में बवाल, BJP बोली- संविधान के टुकड़े-टुकड़े कर रही कांग्रेस


कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "हम सभी एकजुट हैं और हम मिलकर लड़ेंगे।" दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जंतर-मंतर पर एनईपी 2020, यूजीसी ड्राफ्ट नियमों और पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जंतर-मंतर पर एनईपी 2020, यूजीसी ड्राफ्ट नियमों और पेपर लीक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh के गरियाबंद में 10 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

सत्तारूढ़ और विपक्ष में सौहार्दपूर्ण संबंध महाराष्ट्र की अनूठी परंपरा: Gadkari

Telangana में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी

Devendra Fadnavis और Eknath Shinde ने हेडगेवार के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की