सुबह-सुबह अचानक Rahul Gandhi सोनीपत के एक गांव पहुंचे, किसानों के साथ धान की रोपाई की, ट्रैक्टर से खेत भी जोता

By रेनू तिवारी | Jul 08, 2023

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार सुबह हरियाणा के सोनीपत के मदीना गांव में धान की रोपाई में किसानों की मदद की। वह हिमाचल प्रदेश जा रहे थे रास्ते में वह एक धान के खेत के पास रुके और अपनी पतलून मोड़ने के बाद उसमें घुस गये। कांग्रेस नेता ने एक खेत में धान की रोपाई होती देखी और अपनी कार रोक दी। उन्होंने खेत में जाकर ट्रैक्टर से जुताई की और किसानों के साथ मिलकर धान की रोपाई की। उन्हें खेत में किसानों और मजदूरों से बातचीत करते भी देखा गया। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाने के लिए राहुल गांधी समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sourav Ganguly Birthday: भारतीय क्रिकेट के 'दादा' सौरव गांगुली ने ऐसे शुरू किया सफर, एक भूल से तबाह हुआ कॅरियर

 

राहुल गांधी  अचानक हरियाणा के गांव पहुंचे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह अचानक हरियाणा के सोनीपत जिले के एक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ वक्त बिताया। कांग्रेस की हरियाणा इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल ने धान की बुआई में भी हिस्सा लिया। राहुल शनिवार तड़के सोनीपत जिले के मदीना गांव पहुंचे।

सोनीपत में गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक ने फोन पर कहा, ‘‘यह एक आकस्मिक दौरा था... राहुल जी ने ग्रामीणों और खेतों में काम कर रहे किसानों से बातचीत की। उन्होंने धान की बुआई में हिस्सा लिया और ट्रैक्टर भी चलाया।’’

गांव में मौजूद मलिक ने कहा कि राहुल दिल्ली से संभवत: हिमाचल प्रदेश जा रहे थे। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई तस्वीरों में राहुल अपनी चिर-परिचित सफेद टी-शर्ट पहने हुए दिखे। वह ग्रामीणों के साथ खेतों में भी गए।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में भारी बारिश जारी! अमरनाथ यात्रा रोकी गयी, भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग निलंबित

गुजरात उच्च न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि के फैसले पर रोक लगाने का अनुरोध करने संबंधी उनकी याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी थी। राहुल ट्रक चालकों की समस्याओं को सुनने के लिए 23 मई को ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ गए थे। उन्होंने रात में ट्रक से सफर किया था। तस्वीरों और वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने राहुल एक ट्रक में चालक के साथ यात्रा करते हुए और एक ढाबे पर ट्रक चालकों से बात करते हुए नजर आए थे।

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल