नये अमेरिकी वीजा नियम भारत के लिए बड़ा झटका: राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में वीजा नियमों में बदलाव के कदम को भारत के लिए ‘बड़ा झटका’ करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘कुछ ऐसी कुछ चीजे हैं जो गले लगाने से खरीदी जा सकती हैं’ लेकिन वीजा के लिए लोगों को अपने भरोसे रहना होगा। राहुल ने एक खबर को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘नये अमेरिका वीजा नियम भारत के लिए बड़ा झटका हैं।’’ 

 

विदेशी राष्ट्राध्यक्षों/शासनाप्रमुखकों को गले लगाने के प्रधानमंत्री मोदी के चिरपरिचित अंदाज को लेकर उनपर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ऐसी चीजें हैं जो गले लगाने से खरीदी जा सकती हैं। वीजा के लिए आप अपने भरोसे रहिए। नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की प्रस्तावना डोनाल्ड ट्रंप ने लिखी है।’’ अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन एच -1 बी वीजाधारकों के पति या पत्नियों के कामकाजी वीजा समाप्त करने की योजना बना रहा है। इससे हजारों भारतीयों पर प्रभाव पड़ने का अंदेशा है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!