राहुल ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार की आलोचना की, कहा-‘एक अहंकारी व्यक्ति आंखें बंद किए बैठा है’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2022

नयी दिल्ली| कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आंकड़े बताते हैं कि छात्र सत्याग्रह करने पर मजबूर क्यों हैं, लेकिन एक अहंकारी व्यक्ति अब भी आंखें बंद करके बैठा है।’’

राहुल ने मीडिया की एक खबर को साझा किया है जिसमें दावा किया गया है कि देश में 3.03 करोड़ युवाओं के पास कोई रोजगार नहीं है। खबरसाझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ये आंकड़े बताते हैं कि छात्र सत्याग्रह करने पर मजबूर क्यों हैं लेकिन एक अहंकारी व्यक्ति अब भी आंखें बंद करके बैठा है।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते रहे हैं।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना