विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के लिए गोवा का दौरा करेंगे राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2021

पणजी। गोवा में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अक्टूबर को एक दिन के दौरे पर यहां आएंगे। कांग्रेस की गोवा इकाई के प्रमुख गिरीश चोडनकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने पीटीआई-से कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान यहां के पास बम्बोलिम में एसपीएम स्टेडियम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में मिठाई की दुकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार, राहुल गांधी 30 अक्टूबर को सुबह 11 बजे यहां पहुंचेंगे और उसके बाद वह डोना पाउला में अंतरराष्ट्रीय केंद्र में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। राहुल की यात्रा महत्व रखती है क्योंकि कांग्रेस अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी है। साल 2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 40 सदस्यीय सदन में सबसे अधिक 17 सीटें जीती थीं जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी को 13 सीटों पर ही कामयाबी मिल सकी थी। लेकिन भाजपाक्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने में सफल रही।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान