राहुल गांधी ने किसानों से कहा, एक इंच भी पीछे मत हटिए, हम आपके साथ हैं

By अंकित सिंह | Jan 29, 2021

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ एनआईए का इस्तेमाल किया जा रहा है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार से मांग की कि वह जल्द से जल्द कृषि कानूनों को वापस लें। सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए और उन्हें कोई समाधान देना चाहिए। जैसा मैंने पहले भी कहा है कि इसका एक मात्र समाधान इन कृषि क़ानूनों को वापस लेना है। राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस के दिन हुए हिंसा पर कहा कि प्रदर्शनकारियों को लाल किला पर किसने जाने दिया। उन्होंने पूछा कि क्या इसके लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार नहीं है? राहुल गांधी ने दावा किया कि कोई भी किसान अपने घर नहीं जाएगा। राहुल ने किसानों से कहा कि हम सब आपके साथ हैं, 1 इंच भी पीछे मत हटीए। उन्होंने कहा कि हम आपकी पूरी मदद करेंगे। राहुल ने दावा किया कि मोदी सरकार में सिर्फ चार पांच लोगों के ही काम हो रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

वायु प्रदूषण को लेकर जारी है सियासत, जयराम रमेश ने सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

फिल्ममेकर Rob Reiner और पत्नी Michelle का हत्या बेटा Nick Reiner निकला? मीडिया रिपोर्ट का दावा, पुलिस की जांच जारी

ISIS को खत्म कर देंगे! अमेरिकियों की मौत पर बौखलाए ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान

इजरायल ने मार गिराया टॉप कमांडर, भड़का हमास, दे दी खुली धमकी!