By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को कर्नाटक के विजयपुरा और बेल्लारी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अपराह्न साढ़े 12 बजे विजयपुरा (बीजापुर) में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वह बेल्लारी के लिए उड़ान भरेंगे जहां वह अपराह्न साढ़े तीन बजे एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। ये दोनों लोकसभा क्षेत्र राज्य के उन 14 क्षेत्रों में शामिल हैं, जहां सात मई को मतदान होना है।