कांग्रेस पर बात अटकी तो राहुल गांधी होंगे देश के प्रधानमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2018

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने आज कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद अगर कांग्रेस पार्टी के अंदर बात आएगी तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे। बब्बर ने कहा कि मौजूदा राजग सरकार में ऐसा लग रहा है कि 67 साल से तरक्की को रोक कर रखा गया था और 2014 से ही तरक्की शुरू हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जीडीपी दर 10 प्रतिशत के ऊपर छोड़ी थी। आज की तारीख में डॉलर काफी भारी पड़ गया है, पेट्रोल 85 के ऊपर पहुंच गया है और आप जीडीपी की बात कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान अखबार द्वारा आयोजित 'हिन्दुस्तान शिखर समागम' में विपक्ष के गठबंधन के सवाल पर राज बब्बर ने कहा, 'यकीन मानिए महागठबंधन किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं है, बल्कि देश को बचाने के लिए है। इसमें तमाम राजनीतिक पार्टियां, संस्थाएं, व्यक्ति और व्यक्तित्व सब एक होंगे जिनको इस देश से प्यार है। जब देश को बचाने का समय आएगा तो हर कोई एक हो जाएगा। और जब समय आएगा तो देश की जनता बताएगी कि नेता कौन होगा। अगर कांग्रेस पार्टी के अंदर बात आएगी तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे।'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि संप्रग सरकार में 526 करोड़ रुपये में एक राफेल विमान खरीदने का सौदा हुआ था। यह भी तय हुआ था कि 18 जहाज बने-बनाए लेंगे बाकी के 108 जहाज हिंदुस्तान में बनेंगे। उन्होंने दावा किया कि उसके बावजूद इस सौदे को रद्द करके 526 करोड़ रुपये के जहाज को 1670 करोड़ रुपये में खरीदा जाता है। 126 विमानों की जगह केवल 36 जहाज खरीदे जाते हैं। इस तरह से एक विमान पर 1100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो रहा है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America