राहुल ट्विटर के सीईओ से मिले, ‘फेक न्यूज’ से निपटने पर हुई बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ट्विटर के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे से मुलाकात की जिस दौरान दोनों ने ‘फेक न्यूज’ की समस्या से निपटने के संदर्भ में बात की। गांधी के मुताबिक चर्चित माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के सीईओ ने ‘फेक न्यूज’ से निपटने के लिए ट्विटर द्वारा उठाए जा रहे कुछ कदमों की जानकारी भी दी।

 

डोरसे से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ट्विटर के सह-संस्थापक एवं सीईओ जैक डोरसे से आज सुबह बातचीत हुई। ट्विटर वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक प्रभावशाली संवाद मंच के रूप में उभरा है।’’उन्होंने कहा, ‘‘जैक ने संवाद को सार्थक बनाने और फेक न्यूज की समस्या से निपटने के लिए उठाए जा रहे कुछ कदमों के बारे में बताया।’’डोरसे इन दिनों भारत दौरे पर हैं। वह आज आईआईटी दिल्ली के छात्रों से संवाद करेंगे। 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण का मतदान जारी, अमित शाह समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लोगों से की मतदान करने की अपील

Reservation पर मुसलमानों की दावेदारी, किन राज्यों में ऐसी व्यवस्था, क्या है भारत में धर्म-आधारित आरक्षण का पूरा इतिहास

कांग्रेस की दिशाहीनता एवं बढ़ता पलायन