राहुल के इस्तीफे से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी, सलमान खुर्शीद बोले- हालात की समीक्षा हो

By अंकित सिंह | Oct 09, 2019

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पार्टी की वर्तमान स्थिति को पीड़ादायक और चिंताजनक बताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और मैं पार्टी नहीं छोडूंगा। खुर्शीद ने कहा कि हम उन लोगों की तरह नहीं हैं जिन्हें पार्टी से सब कुछ मिला और जब चीजें मुश्किल थीं कि वे पार्टी छोड़ कर चले गए।

 

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें यह जानने की जरूरत है कि हम ऐसी हाताल में क्यो हैं। दुर्भाग्यवश हमारे पुरजोर आग्रह के बावजूद राहुल गांधी ने पद छोड़ने और अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। हम चाहते थे कि वह जारी रखे लेकिन यह उनका फैसला था और हम इसका सम्मान करते हैं। उन्होंने साफ कहा कि राहुल के इस्तीफे से पार्टी में ख़ालीपन की स्थिति पैदा हुई है। 

इसे भी पढ़ें: आपराधिक मानहानि के मामले में सूरत की अदालत में 10 अक्टूबर को पेश होंगे राहुल गांधी

सलमान खुर्शीद ने कहा कि इतिहास में शायद यही एकमात्र मौका है जब पार्टी की बड़ी हार के बावजूद भी हमने अपने नेता पर विश्वास नहीं खोया है। यदि वे अध्यक्ष पद पर बने रहते और हमारा नेतृत्व करते तो शायद हम अपनी हार के कारणों का बेहतर आकलन कर पाते और आने वाली चुनौतियों का बेहतर सामना कर पाते। 

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी