स्विस बैंकों में भारतीयों के पैसे बढ़ने को लेकर राहुल ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्विस बैंकों में भारतीय नागरिकों द्वारा जमा किए जाने वाले धन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कालेधन के मुद्दे पर रुख बदलने का आरोप लगाया। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘2014 में उन्होंने (मोदी ने) कहा, मैं स्विस बैंकों में जमा ‘काला’ धन लाऊंगा और हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये डालूंगा। 2016 में उन्होंने कहा: नोटबंदी से भारत कालेधन से मुक्त हो जाएगा।’’

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘2018 में वह (प्रधानमंत्री) कहते हैं: स्विस बंकों में भारतीय नागरिकों द्वारा जमाए कराए जाने वाले धन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह ‘सफेद’ धन है। स्विस बैंकों में कोई कालाधन नहीं है!’’ इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘स्विस बैंकों में काला धन 50 फीसदी बढ़कर 7000 करोड़ रुपये हुआ। वादा था विदेशी बैंकों से 100 दिनों में 80 लाख करोड़ रुपये वापस लाने का। जुमले बने "अच्छे दिन, कहां गये वो सच्चे दिन?’’

 

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन 2017 में 50 फीसदी से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपये (1.01 अरब फ्रेंक) हो गया।

प्रमुख खबरें

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा