By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2018
चिकमंगलूरू। पारंपरिक परिधान पहनकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रृंगेरी शारदा पीठ की यात्रा की। यह मठ उन चार मठों में से एक है जिनकी स्थापना आदिगुरु शंकराचार्य ने आठवीं शताब्दी में की थी। सफेद रंग की धोती और अंगवस्त्रम डाले राहुल ने पीठ की देवी शारदांबा की पूजा की। इस दौरान उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया भी थे। मंदिर के आस- पास नंगे पैर चलकर राहुल ने पीठ के36 वें शंकराचार्य श्री भारती तीर्थम महास्वामीजी से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद मांगा। मठ पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
श्रृंगेरी में शारदा पीठ चिक्कमगलूरू जिले में सह्याद्री पर्वत के बीच स्थित है। यह आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित पहला मठ है। आदि शंकराचार्य ने चार मठों की स्थापना की थी। उत्तर में ज्योर्तिमठ, दक्षिण में श्रृंगेरी, पूर्व में पुरी और पश्चिम में द्वारका मठ की स्थापना की गई थी। इन मठों की स्थापना अद्वैत दर्शन का प्रसार करने के लिये की गई थी। राहुल ने श्रृंगेरी मठ में राजीव गांधी संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों से भी मुलाकात की।ये छात्र वेद और अन्य पवित्र शास्त्रों का वहां अध्ययन कर रहे हैं।
बाद में एक जनसभा में उन्होंने श्रृंगेरी मठ में राजीव गांधी संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों से किये गए संवाद को याद किया। उन्होंने धर्म के बारे में उनके सवाल पर 14 वर्षीय एक लड़के के जवाब का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘धर्म की बुनियाद पर मेरे सवालों के जवाब में 14 वर्षीय बच्चे ने मुझसे कहा कि धर्म का मतलब है सच, सत्यमेव जयते। इसे ही वहां सभी बच्चों ने दोहराया।’
उन्होंने कहा, ‘संवाद के दौरान मैंने महसूस किया कि यह विचित्र दुनिया है---14 वर्षीय एक लड़का धर्म का मतलब समझ सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री धर्म नहीं समझते हैं।’ राहुल ने दक्षिण कन्नड़ जिले की अपनी यात्रा के दौरान कल रात रोसारियो कैथेड्रल, कुद्ररोली गोकर्णनाथ मंदिर और बाद में उल्लाल दरगाह की यात्रा की। कांग्रेस अध्यक्ष ने ईसाई समुदाय के साथ कैथेड्रल में प्रार्थना की।
उन्होंने कुद्रोली में गोकर्णनाथ मंदिर की भी यात्रा की। वहां उनका कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंदिर के प्रबंध न्यासी जनार्दन पुजारी ने स्वागत किया। राहुल उडुपी, दक्षिण कन्नड़, चिकमंगलूरू और हासन जिलों की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक में अप्रैल- मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
Congress President Rahul Gandhi offered his respects at the Sharadamba Temple, Sringeri Mutt, Chikmagalur. #JanaAashirwadaYatre #RGInKarnataka pic.twitter.com/69dDKc7B72
— Congress (@INCIndia) March 21, 2018