रेलटेल ने 100 स्टेशनों पर पीएम-वाणी आधारित सार्वजनिक वाईफाई योजना शुरू की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2022

नयी दिल्ली| रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) योजना पर आधारित अपनी सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं तक पहुंच की शुरुआत की है।

रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने सोमवार को एक बयान में बताया कि इस सुविधा की शुरुआत 100 रेलवे स्टेशनों पर हुई है। इस सुविधा की शुरुआत यहां सोमवार को एक कार्यक्रम में रेलटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने की।

रेलटेल की सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं का विस्तार जून, 2022 के अंत तक सभी 6,102 रेलवे स्टेशनों (जहां वाई-फाई सुविधा पहले से उपलब्ध है) में किया जाएगा। इस वाईफाई नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए वाई-डॉट नामक मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला