रेलवे में JE की बंपर भर्ती का सुनहरा मौका, 2500+ पदों के लिए आवेदन शुरू, तुरंत करें अप्लाई!

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 31, 2025

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवा दिन-रात मेहनत करते हैं। सरकारी नौकरी की तलाश में अगर आप भी है, तो यह खबर आपके बेहद काम की हो सकती हैं। यदि आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते है, तो आपको बता दें कि, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जेई के 2500 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो लोग इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वो लोग आज यानी 31 अक्टूबर से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आरआरबी ने ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं। इस भर्ती के लिए आप 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं इसके बाद आवेदन करने का लिंक बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि, आप आवेदन शुल्क का भुगतान 2 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।

इस भर्ती के लिए क्या योग्यता चाहिए

इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। डिपो मेटेरियल सुपरिटेंडेट के लिए डिप्लोमा और डिप्लोमा इंजीनियरिंग क्षेत्र में करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे। इसके अलावा, केमिकल एंड मेट्रोलॉजिकल सुपरवाइजर की पोस्ट पर साइंस में बैचलर डिग्री फिजिक्स एंड केमिस्ट्री के साथ न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होना जरुरी है।

कैसे आवेदन करें

- इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।

- यदि आपने पहले आरआरबी का फॉर्म अप्लाई नहीं किया है, तो अपनी सारी बेसिक डिटेल्स भरके रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा कर लें।

- इसके बाद प्राप्त हुए पंजीकरण नंबर के जरिए लॉगइन कर लें।

- संबंधित भर्ती के लिंक पर जाकर फॉर्म भरने का प्रोसेस पूरा करें।

- इसके बाद आप अपना नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, पता और अन्य जरुरी डिटेल्स को भर दें।

- सारी डिटेल्स फिल करने के बाद अपना फोटो, हस्ताक्षर अपलोड़ कर दें।

- इसके बाद अपनी कैटेगिरी अनुसार, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रख सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती