राजस्थान जासूसी मामला : रेलवे डाक सेवा के कर्मी को 13 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2021

पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी की महिला एजेंट के हनी ट्रैप में फंसकर भारतीय सेना के सामरिक महत्व के गोपनीय दस्तावेजों की फोटो पाकिस्तानी आका को भेजने के आरोप में गिरफ्तार रेलवे डाक सेवा के कर्मी भरत बावरी को शनिवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस महानिदेशक (खुफिया) उमेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी भरत को शनिवार को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने मामले की गंभीरता और गहन जांच की आवश्यकता को देखते हुए आरोपी को 13 सितंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया।एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रेलवे डाक सेवा के मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) भरत बावरी (27) को सैन्य खुफिया व राज्य आसूचना ने संयुक्त कार्रवाई व निगरानी के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।

आरोप है कि बावरी ने पाकिस्तान गुप्तचर एजेंसी आईएसआई की एक महिला एजेंट के मोह जाल में फंस कर सेना के गोपनीय डाक पत्रों के लिफाफे खोले और पत्रों की फोटो खींचकर व्हाट्सएप से पाकिस्तानी आका को भेजा था।

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh के ‘शराब घोटाला’ मामले में नोएडा के कारोबारी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया

Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया

Covaxin Vaccine पूरी तरह सुरक्षित है : Bharat Biotech

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा