अरुणाचल प्रदेश में बारिश और आंधी का अनुमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2025

अरुणाचल प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर पूरे सप्ताह जारी रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी। ईटानगर में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी सियांग, निचली दिबांग घाटी, चांगलांग, लोहित और नामसाई में कुछ जगहों को गरज के साथ भारी वर्षा का सामना करना पड़ सकता है।

बुलेटिन के मुताबिक, तवांग, पूर्वी कामेंग, लोअर सुबानसिरी, क्रा दादी, कामले, लोअर सियांग, लेपा राडा और पापुम पारे के कुछ हिस्सों में लोगों को स्थिति पर नजर रखने का परामर्श जारी किया गया है, जहां गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है।

बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार को बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना है और अधिकांश जिलों में छिटपुट वर्षा या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

इसमें कहा गया है कि बुधवार से बारिश का दौर फिर से तेज होने का अनुमान है और विशेष रूप से तवांग, पश्चिमी कामेंग, पूर्वी कामेंग, लोअर सुबानसिरी, कुरुंग कुमे, क्रा दादी, पापुम पारे और चांगलांग में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा हो सकती है।

बुलेटिन के अनुसार, पूर्वी कामेंग, लोअर सुबानसिरी, पश्चिमी कामेंग, पापुम पारे, कुरुंग कुमे, कामले और सियांग बेल्ट के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को भी भारी वर्षा होने की संभावना है।

इसमें कहा गया है कि चांगलांग, तिरप और लोंगडिंग जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है, जहां गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश होने का अनुमान है। इन क्षेत्रों के निवासियों को बाढ़ और जलजमाव की आशंका के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज