पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हुई बारिश, अगले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ पानी का भी अनुमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बीते 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं आंधी पानी आया और अगले 24 घंटे के बारे में अनुमान है कि राज्य के पूर्वी हिस्से में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ पानी बरस सकता है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून, कुछ इलाकों में हुई झमाझम बारिश 

विभाग ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश का अनुमान है। विभाग के अनुसार 16 और 17 जुलाई को भी राज्य के कई हिस्सों में आंधी-पानी आ सकता है।

प्रमुख खबरें

PoK में झड़पों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्थानीय मुद्दों के हल के लिए समिति गठित की

कांग्रेस ‘परिवारवाद मोह’ में फंस गई है: नायब सिंह सैनी

Madhya Pradesh : नशे के आदी व्यक्ति ने पिता की हत्या की, मां को जख्मी किया

भाजपा लोकसभा चुनाव में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में विफल रही है : Uddhav