राजस्थान में कुछ जगह बारिश, बाकी इलाकों में गर्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2025

राजस्थान में कुछ स्थानों पर बीते चौबीस घंटे में बारिश हुई जबकि बाकी जगह तेज गर्मी पड़ रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह तक, बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।

सर्वाधिक वर्षा रेवदर (सिरोही) में 53 मिलीमीटर हुई। बाकी इलाकों में तेज गर्मी जारी है और बीकानेर संभाग में कहीं कहीं ऊष्ण रात्रि दर्ज की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र के अनुसार उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 1-2 दिन बादलों की गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन होने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश का दौर 29 -30 मई को भी जारी रहने की संभावना है।

इसी तरह दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान आगामी 1-2 दिन 45-46 डिग्री तथा शेष अधिकांश भागों में 42-44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी रहेगी।

प्रमुख खबरें

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब