Raksha Bandhan 2024 Panchak: रक्षाबंधन पर लगेगा राज पंचक, ये 5 दिन शुभ या अशुभ, जानें इसका महत्व

By दिव्यांशी भदौरिया | Aug 07, 2024

सावन का महीना चल रहा है। इस माह में कई व्रत और बड़े त्योहार आते हैं। भगवान शिव को सावन का महीना बेहद प्रिय है। सावन के महीने में रक्षाबंधन का त्योहार भी आता है। रक्षाबंधन का पर्व सावन पूर्णिमा के दिन मनाते हैं। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। ज्योतिष के अनुसार, रक्षाबंधन पर पंचक लग रहा है। पंचक जिस दिन से शुरु होता है, उस आधार पर उसका फल भी होता है। पंचक 5 दिनों का होता है। वहीं, इस बार रक्षाबंधन पर लगने वाला पंचक आपके लिए शुभ या अशुभ होगा, आइए जानते हैं।

कब है रक्षाबंधन?

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त दिन सोमवार को है क्योंकि सावन शुक्ल पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को 3.04 ए एम से लेकर 19 अगस्त को रात 11 बजकर 55 मिनट तक है। उदयातिथि के आधार पर सावन पूर्णिमा 19 अगस्त को है।

रक्षाबंधन पर लगेगा राज पंचक

इस बार रक्षाबंधन के दिन पंचक लग रहा है, जो एक राज पंचक है। इस साल रक्षाबंधन सोमवार के दिन है और सोमवार को लगने वाला पंचक कहलाता है। ज्योतिश के अनुसार, इस बार पंचक शाम में 7 बजे से लगेगा और अगले दिन 20 अगस्त को सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। राज पंचक 19 अगस्त से 23 अगस्त तक रहेगा।

राज पंचक शुभ या अशुभ

ज्योतिष के अनुसार, रक्षाबंधन पर लगने वाला राज पंचक शुभ फलदायी होगा। इसका कोई अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा। राज पंचक में राज सुख प्राप्त होगा। राज पंचक में आप धन और संपत्ति से जुड़े कार्य कर सकते हैं। अटके हुए सरकारी कामों को करने में सफलता प्राप्त कर सकता हैं। सरकार, शासन, प्रशासन आदि से जुड़े काम करना राज पंचक में अच्छा माना जाता है। वहीं, राज पंचक में चल या अचल संपत्ति खरीद सकते हैं।

रक्षाबंधन का मुहूर्त

इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा लग रही है, जिसका वास पाताल लोक में है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का मुहूर्त दोपहर में 1:30 बजे से रात 9:08 बजे तक रहेगा। बहन और भाई दोपहर से रात राखी का त्योहार मना सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

जल जीवन मिशन के लिए जम्मू-कश्मीर को जल्द मिले लंबित फंड: सीएम की जल शक्ति मंत्री से मुलाक़ात

पश्चिम बंगाल में चुनावी गर्माहट तेज! PM मोदी का कोलकाता आगमन, राष्ट्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन व जनसभा का सिलसिला

Yes Milord: भारत की अखंडता के लिए चुनौती, सिर तन से जुदा पर कोर्ट का ऑर्डर आ गया

यात्री की चीखें, पायलट का गुस्सा! दिल्ली एयरपोर्ट पर मारपीट, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को किया गया सस्पेंड