Maharashtra Politics में बड़ा शून्य, Ajit Pawar के निधन पर Raj Thackeray बोले- हमने दिग्गज नेता खो दिया

By अंकित सिंह | Jan 28, 2026

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजीत पवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा, जिनका आज सुबह विमान दुर्घटना में निधन हो गया। राज ठाकरे ने कहा कि अजीत पवार एक बेहद स्पष्टवादी नेता थे, जो जातिगत भेदभाव से पूरी तरह मुक्त थे और उन्होंने पिंपरी-चिंचवाड़ और बारामती क्षेत्र का कायापलट किया। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति ने एक उत्कृष्ट नेता को खो दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: हादसे की वजह क्या? AAIB ने शुरू की जांच, Baramati से दस्तावेज जब्त


एमएनएस प्रमुख ने अपने पोस्ट में लिखा कि अजित पवार और मैंने लगभग एक ही समय में राजनीति में प्रवेश किया, हालांकि हमारी जान-पहचान काफी बाद में हुई। लेकिन राजनीति के प्रति अपने अटूट जुनून के बल पर अजीत पवार ने महाराष्ट्र के राजनीतिक क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की। ​​हालांकि अजीत पवार पवार साहब की शैली में ढले नेता थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी एक स्वतंत्र पहचान बनाई। और उन्होंने उस पहचान की छाप महाराष्ट्र के हर कोने में छोड़ी।


राज ने आगे कहा कि 1990 के दशक में महाराष्ट्र में शहरीकरण ने गति पकड़ी। ग्रामीण क्षेत्र अर्ध-शहरीकरण की ओर बढ़ने लगे, फिर भी वहां की राजनीति का स्वरूप ग्रामीण ही बना रहा, हालांकि उनके मुद्दों का स्वरूप कुछ हद तक शहरी होता जा रहा था। अजित पवार को इस तरह की राजनीति की पूरी समझ थी और वे इसे कुशलता से संभालने में सक्षम थे। पिंपरी चिंचवाड़ और बारामती इसके दो उत्कृष्ट उदाहरण हैं। चाहे पिंपरी चिंचवाड़ हो या बारामती, अजित दादा ने इन क्षेत्रों को इस तरह से रूपांतरित किया कि उनके राजनीतिक विरोधी भी इसे स्वीकार करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra के महान सपूत अजित पवार को श्रद्धांजलि, Farooq Abdullah बोले- यह एक अपूरणीय क्षति


अजित पवार के नेतृत्व गुणों की प्रशंसा करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि वे प्रशासन पर गहरी पकड़ रखने वाले और किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए उसके मूल कारणों को सटीक रूप से जानने वाले नेता थे। ऐसे समय में जब प्रशासन को सत्ता में बैठे लोगों से ऊपर होना चाहिए, यह अत्यंत दुखद है कि महाराष्ट्र ने ऐसे नेता को खो दिया है। अजित पवार को “अत्यंत स्पष्टवादी” नेता बताते हुए एमएनएस प्रमुख ने कहा, “स्पष्टवादिता और ईमानदारी की कीमत चुकानी पड़ती है।

प्रमुख खबरें

कचरा प्रबंधन पर सरकार का बड़ा Action, Polluter Pays सिद्धांत पर अब लगेगा भारी जुर्माना

भारत में बैठ कर कनाडा ने लगाई ट्रंप की क्लास, कर दिया बड़ा ऐलान

EU to India: पुतिन को रोके भारत, यूरोप ने मांगी मोदी से मदद

UP में रोजगार पर बड़ा खतरा? नए Ram G Act पर Akhilesh Yadav ने सरकार को घेरा