राज ठाकरे उचित समय पर शिवसेना (उबाठा) के साथ गठबंधन पर फैसला लेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2025

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को अपने पार्टी सहयोगियों से कहा कि वह शिवसेना (उबाठा) के साथ गठबंधन करने पर उचित समय पर फैसला करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

मनसे 14 से 16 जुलाई तक नासिक जिले के इगतपुरी में तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रही है। पदाधिकारी ने कहा, ‘‘राज ठाकरे ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह उचित समय पर गठबंधन पर फैसला लेंगे।’’

शिवसेना (उबाठा) प्रमुख और राज के चचेरे भाई उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया है कि वह मुंबई और अन्य जगहों पर निकाय चुनावों से पहले गठबंधन चाहते हैं, लेकिन मनसे प्रमुख ने अभी तक अपने इरादे नहीं व्यक्त किये हैं।

दोनों चचेरे भाई कई सालों बाद पांच जुलाई को एक राजनीतिक मंच पर भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के स्कूलों में कक्षा एक से हिंदी को तीसरी के रूप में लागू करने वाले दो विवादास्पद आदेशों को वापस लेने का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए। शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने कहा कि वे और दोनों दलों के कार्यकर्ता गठबंधन को लेकर आशान्वित हैं। राउत ने कहा, ‘‘राज और उद्धव ठाकरे दोनों की टिप्पणियां सकारात्मक हैं।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज