Rajasthan : बारां में बस के फर्श पर बने छेद से गिरकर एक बच्ची घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2023

राजस्थान के बारां में पांच वर्षीय एक बच्ची राजस्थान रोडवेज की बस के फर्श पर एक बड़े छेद से सड़क पर गिरकर घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग को इलाज के लिए बारां जिला अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

उन्होंने बताया कि बारां डिपो की बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है और लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे चंदा नामक लड़की अपने माता-पिता और अपने एक नाबालिग भाई के साथ भंवरगढ़ से बारां जिले के नाहरगढ़ इलाके में स्थित अपने गांव हरिपुरा के लिए राजस्थान रोडवेज की बस में यात्रा कर रही थी।

भंवरगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी उत्तम सिंह ने बताया कि जब बस चल रही थी, लड़की बस में एक सीट के नीचे बने छेद से फिसल गई और बाहर सड़क पर गिर गई। उन्होंने बताया कि लड़की की मां और अन्य यात्रियों के शोर मचाने पर चालक ने लगभग 200 मीटर दूर जाकर बस रोक दी। उन्होंने बताया कि घायल लड़की को बारां जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि लड़की का इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

प्रमुख खबरें

ऑपरेशन सिंदूर में हार गया था भारत... कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान, माफी मांगने से भी किया इनकार, BJP ने दिया तीखा जवाब

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा

पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए..., राहुल-सोनिया को कोर्ट से राहत के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे