राजस्थान: 7.63 लाख किसानों के लिए कृषि आदान-अनुदान स्वीकृत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2025

राजस्थान सरकार ने खरीफ फसल वर्ष 2025 के दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित 7.63 लाख किसानों के लिए कृषि आदान अनुदान स्वीकृत किया है। आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार कृषक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है।

इसी क्रम में राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को यह राहत दी है। इस निर्णय के अनुसार अतिवृष्टि से 33 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान होने पर छह जिलों की 43 तहसीलों के 3777 गांव गिरदावरी आकलन के आधार पर आपदा प्रभावित घोषित किए गए हैं।

इसके अनुसार इन 3777 गांवों में लगभग 7.63 लाख किसानों को आपदा राहत कोष से कृषि आदान अनुदान वितरण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। बयान के अनुसार इन 3777 गांवों में झालावाड़ के 1597, धौलपुर के 42, बूंदी के 534, भरतपुर के 349, डीग के 58 और टोंक के 1197 गांव शामिल हैं। बयान के अनुसार बाकी जिलों में फसल नुकसान की अंतिम रपट तैयार की जा रही है और रपट मिलते ही अन्य जिलों की स्वीकृतियां भी जारी की जाएंगी।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची