राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से, राज्यपाल ने सरकार के प्रस्ताव को दी मंजूरी

By अंकित सिंह | Jul 29, 2020

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने के आदेश जारी किए है। राज्यपाल ने अपने आदेश में यह भी निर्देश दिया है कि विधानसभा सत्र के आयोजन के दौरान COVID19 के प्रसार को रोकने के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार उपाय किए जाएं। राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से शुरू होगा। राज्यपाल ने सरकार के संशोधित प्रस्ताव पर बुधवार रात को इसकी मंजूरी दी। राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र को मंत्रिमंडल द्वारा भेजे गए 14 अगस्त से आरंभ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल मिश्र ने राजस्थान विधानसभा के सत्र के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश मौखिक रूप से दिए हैं। इससे पहले राज्य सरकार की ओर से सत्र बुलाने का प्रस्ताव चौथी बार राज्यपाल के पास भेजा गया था।

प्रमुख खबरें

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी

Skin Care Tips: स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है Vitamin C सीरम, जानिए इस्तेमाल का तरीका