कृषि कानूनों से किसानों, नौजवानों एवं महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: पूनियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2020

जयपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि कानूनों को किसानों के कल्याण में क्रांतिकारी बताते हुए सोमवार को कहा कि इनसे ग्रामीण इलाकों में किसानों, नौजवानों एवं महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पूनियां ने यहां एक बयान में कहा कि मोदी सरकार के कृषि कानून किसानों के कल्याण में क्रांतिकारी साबित होंगे, जिनसे किसान स्वयं ही कीमत तय कर अपनी फसल कहीं भी, कभी भी बेच सकता है, इससे किसान आर्थिक मजबूती के साथ आत्मनिर्भर बनेगा।

इसे भी पढ़ें: CM गहलोत ने 1331.96 करोड़ रुपये के 68 विकास कार्यों का किया शिलान्यास

उन्होंने आरोप लगाया, कांग्रेस किसानों को गुमराह कर अपना चेहरा छुपाना चाह रही है। इन कृषि कानूनों से राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों से, खेती एवं खेती से जुड़े उद्योग धंधों से किसानों, नौजवानों व महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पूनियां ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2019 के घोषणा पत्र में कृषि सुधार कानून लाने को लेकर किए गए वादे से मुकर रही है और झूठ बोल रही है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना