मुंबई के खिलाफ मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स करेगी टीम में बदलाव, जानिए स्टीव स्मिथ ने क्या कहा?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2020

अबुधाबी। इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार आगाज करने के बाद लगातार दो मैचों में शिकस्त झेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सोमवार को कहा कि मुंबई के खिलाफ मैच के लिए उनकी टीम में कुछ बदलाव किये जा सकते है। राजस्थान रायल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या परकहा, ‘‘ टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआतके बाद पिछले दो मैच हमारी योजना के मुताबिक नहीं रहे। मुझे हालांकि लगता है कि टी20 क्रिकेट कभी-कभी ऐसा होता है। हमें दोनों मौकों पर विपक्षी टीमों ने द्वारा चौंका दिया था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि मैं कल (मंगलवार) के मैच में कुछ रन बना पाउंगा। मैं पिछले दोनों मुकाबलों में नाकाम रहा।

इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस से टकराएगी राजस्थान रॉयल्स, RR कर सकती है टीम में बदलाव

जोस बटलर (तीन मैच में 47 रन) और जयदेव उनादकट (चार मैचों में एक विकेट) का खराब फार्म टीम को भारी पड़ा है। युवा रियान पराग भी नहीं चल सके हैं। ऐसे में स्मिथ उन्हें बाहर रखकर यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो स्मिथ खुद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आयेंगे जिससे टीम को मजबूती मिल सके। उन्होंने कहा, ‘‘ हम देखेंगे कि कल के मैच के लिये कौन से खिलाड़ी हमारी योजनाओं के मुताबिक होगें। मुंबई को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेंगे।’’ गेंदबाजी में उनादकट पावरप्ले या डैथ ओवरों में नहीं चल पा रहे हैं जिससे टाम कुरेन और जोफ्रा आर्चर पर दबाव बढ गया है। स्मिथ इन हालात में वरूण आरोन या कार्तिक त्यागी को उतार सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar