भीषण गर्मी झेल रहे राजस्थान को सावन में बारिश से मिलेगी राहत, मानसून हुआ राज्य के मौसम के अनुरूप

By रेनू तिवारी | Jul 08, 2025

जहां देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गयी थी वही दूसरी तरफ कुछ राज्य ऐसे थे जहां मानसून आने के बाद भी अच्छी बारिश नहीं हुई थी। बारिश न होने के कारम लोगों को गार्मी से  काफी परेशानियां हुई। अब जैसे जैसे सावन का महीना नजदीक आ रहा है लग रहा है कि बारिश की उम्मीद राजस्थान में हो सकती है। मानसून की टर्फ लाइन राजस्थान के गंगानगर से गुजर रही है। इसके असर से अगले 5-6 दिन तक पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा।

राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून अभी एक दो दिन कमजोर रहेगा, लेकिन इसके सावन की शुरुआत में फिर जोर पकड़ने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनु

इसे भी पढ़ें: भारत के दावे पर भड़के China-Pakistan, Asim Munir के साथ ही Xi Jinping की आंखें भी हुईं लाल

 

इसके अनुसार मंगलवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा शेष ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है। इसने बताया कि 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर तथा उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Bharat Bandh 9 July | क्या खुला रहेगा, क्या बंद रहेगा? क्या स्कूल, बैंक, दफ़्तर, ट्रेन सेवाएँ प्रभावित होंगी? 25 करोड़ कर्मचारी हड़ताल

पंचाग के अनुसार इस साल सावन 11 जुलाई से लग रहा है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी तीन से चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। आईएमडी ने बताया कि 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इसने बताया कि मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान राज्य में कहीं कहीं हल्की से मध्यम व एक से दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। इसने बताया कि सर्वाधिक 103 मिलीमीटर बारिशविजयनगर (अजमेर) में दर्ज की गई और इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.9डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री